Moeen Ali is run out of a free hit. Shahbaz Nadeem overstepped and Ali got the free license to swing. He hits once straight to the mid-off fielder and sets off for a single.Rashid Khan with a direct hit and Ali was not even in the frame. He departs for 0. Royal Challengers Bangalore are in trouble.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर की टीम को पहला झटका कप्तान विराट कोहली के रूप में लगा। कप्तान कोहली महज 6 रन बनाकर जेसन होल्डर की गेंद पर विकेट के पीछे श्रीवत्स गोस्वामी के हाथों कैच आउट हुए। विराट इस टूर्नामेंट पहली बार ओपन करने आए थे। दूसरा झटका भी जेसन होल्डर ने आरसीबी को दिया। होल्डर ने देवदत्त पडिक्कल को 1 रन के निजी स्कोर पर प्रियम गर्ग के हाथों कैच आउट कराया। बैंगलोर का तीसरा विकेट आरोन फिंच के रूप में गिरा जो 30 गेंदों में 32 रन बनाकर शाहबाज नदीम की गेंद पर अब्दुल समद के हाथों कैच आउट हुए। चौथा झटका मोइन अली के रूप में लगा जो फ्री हिट पर रन आउट हुए।
#IPL2020Eliminator #MoeenAli #Freehit